
बिहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज होटल मौर्या में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एवं वरीय आईपीएस अधिकारी विनीत विनायक के पिता स्व अभय कुमार सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पिछले पाॅच दिनों में लगातार बारिश हुयी, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी। जल निकासी के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य में अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुये हैं। जुलाई महीने में भी बिहार में फ़्लैश फ्लड की स्थिति आयी थी, उससे 12 जिले प्रभावित हुए थे। लोगों को राहत के लिये हमलोगों ने तेजी से काम किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हमलोग सतर्क हैं, इसके लिये जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की जा रही है।