
JD(U) leader Shivanand Tiwari talking to newsmen at party office in Patna on Saturday. pic by--k m sharma
बिहार डेस्कः आरक्षण को लेकर आज राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी केन्द्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो पर हमलावर थे। शिवानंद तिवारी ने कहा कि रामविलास पासवान इन युवाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का सब्जबाग दिखा रहे हैं.आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘ सबको मालूम है कि आरक्षण का संवैधानिक आधार आर्थिक नहीं बल्कि सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ापन है. 1991 में नरसिंह राव की सरकार ने उच्च जातियों के गरीब परिवार के नौजवानों को आर्थिक आधार पर सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया था. लेकिन 1992 में सुप्रीम कोर्ट ने उस आरक्षण व्यवस्था को संवैधानिक आधार पर अमान्य कर दिया था. सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ापन के अलावे अलग-अलग जातियों का उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी सेवा में उनका कितना प्रतिनिधित्व है, इसको भी आरक्षण का एक आधार माना गया है. इस कसौटी पर तो उच्च जातियों के लिए सरकारी सेवा में आरक्षण का आधार बिल्कुल नहीं बनता है. क्योंकि सरकारी नौकरियों में उच्च जातियों का प्रतिनिधित्व उनकी आबादी के अनुपात के मुकाबले बहुत ज्यादा है.’’
