
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

दर्ज़नों की संख्यां में गृह रक्षक की बहाली के लिए दौर लगाने वाले अभ्यर्थियों ने समाहारनालाय के सामने प्रदर्शन कर डीएम के समक्ष अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का आरोप था कि वे लोग गृह रक्षक कि बहाली के लिए दौर लगाने आए थे लेकिन उसमें काफी अनियमितता बरती गयी, कहा कि 2006 में इसके लिए वे लोग फॉर्म भरा था पहली बात ये कि प्रोस्पेक्टस में दौर का प्रावधान भी नहीं था ऊपर से दौर जो आयोजित किया गया उसमें पचास से अधिक लोगों को दौड़ाया गया। जिसमें लोगों को परेशानी तो हुई ही इसके अलावे छे मिनट के जगह मात्र पांच मिनट में ही दौर को फायनल कराया गया जिससे कई अभ्यर्थी दौर में क्वालीफाई होने से वंचित हो गया है।
कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिये और चूंकि सारा आयोजन की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है। लिहाजा इस बात का पुख्ता प्रमाण भी मिल जाएगा नाराज अभ्यर्थियों ने कहा की वे लोग डीएम से इसकी जांच की मांग कर रहे हैं और इसके लिए दौर का फिर से आयोजन करने की मांग भी कर रहे हैं।