
बिहार ब्रेकिंग

रविवार को बेगूसराय एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष टिंकू कुमार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक की गई तथा कॉलेज स्तरीय चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की गई साथ ही प्रेस वार्ता आयोजित की गई। संवाददाता को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के अधिकार के लिए लड़ने वाली पार्टी है। विश्वविद्यालय के द्वारा बेगूसराय जिले के छात्रों के साथ आर्थिक एवं मानसिक दोहन किया जाता है विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन को कठपुतली बनाकर रख दिया है। छात्र संघ चुनाव छात्रों के अधिकार को दिलवाने के लिए कराया जाता है परंतु विश्वविद्यालय की नीति छात्र विरोधी हैं। विश्वविद्यालय में एबीवीपी की कमीटी जीती हुई है पर वह कुलपति का कठपुतली है जिसके कारण छात्रों का दोहन कुलपति करते हैं और बेगूसराय जिले के छात्र-छात्राओं को नजरअंदाज करते हैं। प्रत्येक वर्ष नामांकन के नाम पर तकरीबन एक करोड़ रूपया अप्लाई के नाम पर छात्र-छात्राओं से वसूलते हैं जो कतई जायज नहीं है। आज भी जितने छात्रों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है नामांकन से वंचित है और एनएसयूआई छात्र संगठन उस मांग को लेकर संघर्षरत हैं।
छात्र संघ चुनाव को मध्य नजर रखते हुए आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जयंती सह संवाद कार्यक्रम संगठन के द्वारा किया जाएगा तदुपरांत तकरीबन जिले के एक सौ गांव का चयन किया गया है जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ता पहुंचकर बैठक करेगी और छात्र हितों को लेकर अब तक लड़ी गई लड़ाई और उसमें जीत अर्जित जो हुई है उन्हें बताने का काम करेगी तथा गांधी जी की विचारों से अवगत करवाया जाएगा। जिला अध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लड़ने को लेकर एनएसयूआई पूरी तरह कमर कस चुकी है हमारे संगठन के द्वारा लगातार छात्र हितों को लेकर लड़ाई लड़ी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे छात्र संगठन के लिए हमारा दरवाजा खुला है जो कॉलेज कैंपस में उन्माद फैलाने वाले एबीवीपी छात्र संगठन के खिलाफ हैं।
जिला सचिव राहुल कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में हम वैसे छात्र संगठनों को जो छात्र संगठन की आड़ में दलाली करते हैं और कैंपस में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का काम करता है उसे शिकस्त देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसयूआई काम करने पर विश्वास करती है ना की झूठी वादा करती है इसी का परिणाम है कि लगातार विगत दो सत्रों से हो रहे छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय के सबसे अव्वल गणेश दत्त महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर छात्र छात्राओं ने विश्वास जताकर जिताने का काम किया था और जिले का इकलौता महिला महाविद्यालय में एनएसयूआई के समर्थित उम्मीदवारों पर छात्राओं ने विश्वास जताकर जिताने का काम किया था। उस भरोसे और उस विश्वास को हमारे संगठन और समर्थित घटक दलों के उम्मीदवारों ने कार्य कर उस पर खरे उतरने का काम किया हैं। मुझे दृढ़ विश्वास है कि फिर से हमारे संगठन और समर्थित घटक दल के उम्मीदवार को छात्र-छात्रा अपना नेतृत्व करता चुनेंगे।
बैठक के दौरान जीडी कॉलेज के लिये प्रिंस कुमार, राजेश रंजन, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, मो फैयाज, पवन कुमार, विवेक कुमार, ओम प्रकाश, गौतम कुमार, एसके महिला कॉलेज के लिए गौतम कुमार, रवि कुमार (ठीकेदार), संतोष कुमार, सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, एसबीएसएस कॉलेज के लिए ऋषभ आजाद, वरुण राहुल ऋषि, मंझौल कॉलेज के लिए सुल्तान, मो जसीम रतन, एपीएसएम कॉलेज बरौनी के लिए मो रियाज, सुमंत संजीव को चुनाव प्रभारी एवं जिला सचिव राहुुल कुमार को चुनाव जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया