
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा डीएम इनायत खान ने आज कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर जिले में सड़कों की स्थिति के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं आरइओं को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाना सुनिश्चित करें। पौधे लगाने के उपरांत तीन वर्षों तक सुरक्षा भी करना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि जल जीवन हरियाली योजना का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि आरसीडी के द्वारा निर्मित कितने सड़कें है, और उसकी अद्ययतन स्थिति क्या है। सभी सड़कों की विधि-सम्मत् जाँच कराने का निर्देश दिया गया। आरसीडी ने बताया कि सड़कें बनने के उपरांत सात वर्षों तक संवेदक उसका रख-रखाव करते है। बेलाॅनी से घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़कें जर्जर क्यों हो गई।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 04 किलोमीटर की सड़कें है जिसको पुनः निर्माण करने के लिए टेन्डर कर दिया गया है। भदौंसी से वाउघाट तक की सड़कें को भी मरम्मत करने का सख्त निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता आरइओं ने बताया कि जिले में कुल 200 छोटी-छोटी सड़कों को निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। नव निर्मित रोड को संवेदक के द्वारा 05 वर्षों तक रख-रखाव करना होता है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि संबंधित सड़कें हैंडओवर के उपरांत ही 05 वर्षों की गणना शुरू की जायेगी। उन्होंने 200 सड़कों की अद्ययतन सूची 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कौन-कौन सी रोड ली गई है उसकी सूची उपलब्ध करावें। पटेल/दल्लू चौक के पास रेलवे गुमटी के नजदीक ओभरब्रीज बनाने के लिए प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के अनुरोध पर तीनमुहानी से चाॅदनी चैक तक की सड़कें को चौड़ीकरण कर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी और रोड पर अतिक्रमण भी रूक जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर अतिक्रमण को समाप्त किया जायेगा। जिले में विश्व बैंक से निर्मित होने वाले सड़कों की भी अद्ययतन सूची की माँग किये।