
बिहार ब्रेकिंग

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के साथ ही सरकार के तमाम मंत्री और नेता सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं वहीं अनुच्छेद 370 और कश्मीर मुद्दे पर भी बोलने से पीछे नहीं हट रहे। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में मची खलबली पर मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीधे शब्दों में पीओके को भारत का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि पीओके पर भारत का नजरिया साफ है।
पीओके भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन वह भारत के भौगोलिक हिस्सा में होगा। साथ ही उन्होंने अनुच्छेद 370 को द्विपक्षीय मुद्दा मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान के साथ अनुच्छेद 370 का मामला नहीं है बल्कि उसके साथ आतंकवाद का मामला है।