
बिहार ब्रेकिंग

गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहे पर पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक कार सवार युवक और एक महिला के साथ पुलिस के जवान उलझ गए। देखते ही देखते वहां लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला करने की कोशिस की तो पुलिन ने भी बचाव में भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठीचार्ज के दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं। काफी देर तक एग्जीबिशन रोड चौराहा ‘रणक्षेत्र’ में तब्दील रहा। हालांकि घटना की सूचना पाकर अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पीड़ित कार सवार युवक ने कहा कि पुलिस ने जबरदस्ती अवैध वसूली के लिए उसकी गाड़ी को रोक लिया था और पैसा मांगने लगे। जब पैसे देने से इंकार किया तो पुलिस ने उसे कार से उतारकर जबरन उसकी पिटाई कर दी।
उधर डीएसपी कोतवाली पटना सुरेश कुमार ने कहा कि मोटर अधिनियम के तहत वाहन जांच की प्रक्रिया के दौरान कुछ लोगो द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया। उनका आरोप था कि उनसे मनमानी राशि वसूल की जा रही थी जिसको लेकर लोगो द्वारा हंगामा किया गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ. तत्काल सूचना मिलने पर हम यहां पहुंचे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इसमें जांच की जा रही है। जो दोषी होंगे निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। कुछ उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें हिरासत में भी लिया गया है।