
SYDNEY, AUSTRALIA - AUGUST 01: In this photo illustration a man smokes on August 1, 2013 in Sydney, Australia. In a plan announced today, the government will increase the excise on tobacco by 12.5 per cent annually over the next four years, raising over AUD$5 billion. The hike is estimated to increase the cost of cigarettes by AUD$5 by 2016, and is the first increase in the tobacco excise since 2010. (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल ठाकुर-सुपौल

तम्बाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) को प्रभावी बनाने और इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को ले जिला प्रशासन काफी सजग दिख रही है। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कोटपा को प्रभावी बनाने के लिए छापामारी दल का गठन किया है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को इस पर अमल करने, सार्वजनिक स्थानों पर ध्रुमपान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई व जुर्माना करने के निर्देश भी दिया है। जिस आलोक में जिलाधिकारी सुपौल के निर्देशानुसार गठित छापामारी दल द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडल के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर ध्रुमपान व तम्बाकू सेवन करते पाये जाने वाले लोगों से अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया।
छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे पिपरा सीओ राजीव कुमार ने बताया कि कोटपा को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने सरकारी कार्यालयों, बैंकों, अस्पताल आदि जगहों पर छापामारी कर कुल ग्यारह लोगों को ध्रूमपान करते पकड़ा गया जिससे जुर्माना के रूप में सभी ग्यारह लोगों से कुल 22 सौ रुपये का चालान काटा गया।