
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय

पहले कहावत थी कि “खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब और पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब” किन्तु आज के दौर में ये बातें अप्रासंगिक हो चुकी हैं। अब खेल कूदकर भी हमारे युवा नवाब बन सकते हैं और बन रहे हैं भी। आज बेगूसराय और बिहार कला संस्कृति व खेल कूद में भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने में कामयाबी हासिल कर चुका है। ये बातें बेगूसराय के महापौर सह ज़िला भारोत्तोलन संघ के मुख्य संरक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सदर प्रखंड के डुमरी स्थित विकास विद्यालय परिसर में आयोजित चतुर्थ जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही। मेयर ने कहा कि बेगूसराय के युवाओं ने बहुत ही कम समय में भारोत्तोलन खेल के क्षेत्र में बिहार में अपनी एक मुक्कमल पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि यही रफ्तार रही तो आनेवाले समय में इस खेल में भी बेगूसराय का डंका राज्य और देशस्तर पर बजेगा। उन्होंने संघ को हरसंभव सहायता का वचन भी दिया। इससे पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के अधिवक्ता सह संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश भास्कर, शिक्षाविद डॉ. सुरेश प्रसाद राय, बासुकी नाथ सिंह, फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, सिने अभिनेता अमिय कश्यप, भाजपा नेता बलराम सिंह, प्रभाकर कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
वक्ताओं ने एक स्वर से ज़िले में भारोत्तोलन खेल के क्षेत्र में जिलाध्यक्ष रजनीश भास्कर के प्रयासों की सराहना की। रजनीश भास्कर ने कहा कि बेगूसराय के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के साथ साथ सरकारी नौकरियों में भी इस खेल के माध्यम से प्रवेश दिलाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उक्त अवसर पर ज़िले के लगभग सौ बच्चों ने प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई और देर शाम तक अपना करतब दिखाया। मौके पर पटना से आये रेफरी मुकेश कुमार, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, राकेश महंथ, रंजीत गुप्त, अरविंद पासवान, पंकज पराशर, राजीव कुमार, भूपति गौतम, अभिषेक कुमार, विराज कुमार आदि थे।