
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल शिक्षा में तो मिशाल पेश कर ही रही है अब इसने सामाजिक कार्यों में भी हाथ बंटाना शुरू कर दिया है। लिट्रा वैली स्कूल ने एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर गुरुवार को 900 किलोग्राम अनाज गरीब एवं निःसहाय लोगों के लिए इकठ्ठा किया। लिट्रा वैली स्कूल ने रॉबिन हुड आर्मी नामक एक एनजीओ के साथ यह काम करना शुरू की और पहले ही दिन 900 किलोग्राम अनाज इकट्ठा किया। गुरुवार को सभी इकठ्ठा किये गए अनाज लिट्रा वैली के प्राचार्य शरत कुमार सिंह और शैक्षणिक प्रभारी शबनम भौमिक की उपस्थिति में रॉबिन हुड आर्मी के प्रतिनिधि को सौंपा। वहीं इसी विद्यालय के 12वी के छात्र संयम जैन ने 4000 रुपये की राशि दानवीर में अग्रणी स्थान प्राप्त किया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य शरत कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में दान का महत्व समझाना एवं उससे मिले आनंद का अनुभव करवाना है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बच्चे इस तरह की कार्यक्रम से मानवतावादी नागरिक बनेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चे दिन रात एक कर बस इस लक्ष्य को प्राप्ति के लिए लगे थे कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पांच मिलियन बच्चे जो भोजन से वंचित हैं को भोजन कराना। साथ ही उन्होंने कहा कि लिट्रा वैली स्कूल ने इस आंदोलन के जरिये अपने छात्रों में मानवीय मूल्य जागृत करने की एक कोशिश की है, और छात्रों के द्वारा संग्रहित अनाज और पैसे यह सिद्ध करता है कि विद्यालय अपने प्रयासों में सफल हुआ है।