
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। माफिया तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और अवैध शराब का निर्माण और बिक्री में लगे हैं। ताजा मामला बख्तियारपुर का है जब एक दलित को उसके घर से शराब माफियाओं ने मारपीटकर निकाल दिया और वहाँ देशी शराब का निर्माण करने लगे। महीनों से चले आ रहे इस निर्माण कार्य से आहत दलित ने पुलिस में शिकायत की तो सीओ अशोक सिंह ने मामले का संज्ञान लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिसी गाँव मे कुछ लोगों ने मारपीट कर एक वृद्ध को उसके घर से पहले तो निकाल से दिया और उसमें कब्जा कर अवैध शराब निर्माण का काम करने लगे। जिसके बाद पीड़ित के पुत्रवधू ने इसकी शिकायत बाढ़ अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय में की। अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ने मामले की निपटारा करते हुए वृद्ध के घर को दबंगों के चंगुल से छुड़ाने का जिम्मेवारी अंचलाधिकारी अशोक सिंह को दिया। आदेश पर बख्तियारपुर पुलिस के साथ मिसी गाँव पहुंचे सीओ ने वृद्ध के घर के आसपास एवं स्कूल के चाहरदीवारी में छुपा कर रखे गए शराब निर्माण के लिये दर्जनो टिन छोबा एवं अन्य सामान को नष्ट कर बरामद कर लिया और वृद्ध के घर को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराते हुए वापस कब्जा दिलाया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शराब माफिया घर छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस चिन्हित माफियाओं की टोह में जुटी है और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।