
बिहार ब्रेकिंग

मनिअप्पा श्री चंडिका पुस्तकालय परिसर में जल संरक्षण के तत्वाधान में वाटर हार्वेस्टिंग पर मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सोमवार को विशेष चर्चा की गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की सरकार जल संरक्षण को लेकर गंभीर है जिस प्रकार से भूगर्भ जलस्तर दिन प्रतिदिन गिरता चला जा रहा है, वह चिंता का विषय है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने निजी एवं सरकारी भवन पर वर्षा एवं खपत जल के संरक्षण के लिए वाटर टैंक का निर्माण कार्य करेगी।
प्रखंड के सभी मृतप्राय तालाबों एवं कुँआ का सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है, इन सबों को पुनर्जीवित किया जाएगा। इस कार्य का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पुस्तकालय परिसर में वृक्षारोपण कर किया गया। इस मौके पर पुस्तकालय के अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव संजीव कुमार, जदयू पंचायत अध्यक्ष राजू कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, वार्ड सदस्य अर्जुन महतो, भरोसी कुमार, मुकेश कुमार, रामबालक महतो, रामानंद कुंवर आदि मौजूद थे।