
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

मोकामा के मराँची थानाक्षेत्र अंतर्गत मालपुर पंचायत की मालपुर निवासी 5 स्कूली छात्राएं सुबह सुबह ट्यूशन के लिए रामपुर डुमरा जा रही थी इसी दौरान तेज गति से आ रही एक पिकअप ने सबको कुचल दिया। जिससे रूपम कुमारी पिता धनंजय पांडेय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पवन कुमारी, साक्षी कुमारी, सुहानी कुमारी एवं वर्षा कुमारी को गंभीर अवस्था मे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पिकअप को जब्त कर लिया गया है। जबकि चालक पुलिस हिरासत में है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में खुलासा करते हुए कहा था कि देश मे करीब 30 फीसदी ड्राइवर फर्जी लाइसेंस के साथ चल रहे हैं। इधर खराब सड़क पर चलने की आदत के बाद जब चालक को बढ़िया सड़क मिलने लगी है तो वे लापरवाही से वाहन चलाना अपना अधिकार समझ बैठे हैं जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि ऐसे मामलों में एमवीआई रिपोर्ट लेकर चालक आसानी से छूट जाते हैं। इस कानून को और अधिक कड़ा करने की जरूरत है जिससे कि चालक अपनी जिम्मेदारी तो समझे ही साथ ही उसे कानून और सजा का भी भय रहे।