
बिहार ब्रेकिंग

भारत और न्यूजीलैंड मंगलवार को आईसीसी विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बावजूद अच्छी शुरुआत की है। उसके गेंदबाजों ने पावरप्ले में विरोधी बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड ने इस दौरान अपना एक विकेट भी गंवा दिया है।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले में बेहद धीमी शुरुआत की है। उसने शुरुआती 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 27 रन बनाए हैं।यह मौजूदा विश्व कप में पहले पावरप्ले (पहले 10 ओवर) में सबसे कम रन का रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड की पारी के शुरुआती 10 ओवर में पांच ओवर भुवनेश्वर और 4 ओवर जसप्रीत बुमराह ने किए। एक ओवर हार्दिक पांड्या ने किया। भुवी और बुमराह ने एक-एक ओवर मेडन भी फेंके। बुमराह को एक विकेट भी मिला।