
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

मोकामा थाना के बरहपुर गाँव मे बदमाशों ने गुरुवार को एक मासूम की गोलीमार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर चिमणी भट्टी के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। घटना के बारे में बताया जाता है कि वहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे जिसके साथ मृतक शिवम कुमार भी खेल रहा था। शिवम पेड़ के ऊपर चढ़कर खेल रहा था और इसी बीच अपराधियों ने गोली फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि दो गोली मिस होने के बाद तीसरी गोली शिवम कुमार के कनपटी के पास जा लगी जिसके बाद शिवम कुमार पेड़ के नीचे गिर गया और वही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालाँकि अभी तक हत्या के पुख्ता कारणों का पता नही चल सका है इसलिये पुलिस हरेक बिंदु पर सघनता से जाँच कर रही है।