
बिहार ब्रेकिंग

धनबाद जिले के महुदा थाना प्रभारी को प्रभारी को धनबाद के एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। देर रात कार्यवाही की गई है। महुदा थाना में तैनात थानाप्रभारी नन्द किशोर का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद धनबाद के एसएसपी कौशल किशोर ने तत्काल थानेदार को निलंबित कर दिया है। तीन मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में नन्द किशोर एक बार बाला के साथ नग्न अवस्था मे खलनायक फ़िल्म की गीत पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कहां की है, किस परिस्तिथि में शूट की गई, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वीडियो में थानेदार के अलावा कई और लोग भी दिख रहे हैं जो मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे हैं।
यह वीडियो वॉयरल होने के साथ ही पुलिस महकमा के साथ साथ पूरे कोयलांचल में खलबली मच गई। नन्द किशोर सिंहः को 26 अगस्त 2018 को महुदा का थानेदार बनाया था। हांलाकि नन्द किशोर से कोई बात नही हो पाई है, लेकिन जो खबर सामने आई है उसके अनुसार यह वीडियो 3 साल पुराना है जब धनबाद के ही मैथन में तैनात थे तब वे बंगाल के प्रसिद्ध इलाके आसनसोल में घूमने के दौरान यह कारनामा किया था। फिलहाल जो भी हो इस तरह से वीडियो वायरल होने से एक बार फिर पुलिस की छवि धूमिल हुई है।