
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बिहार में जबसे शराबबंदी लागू हुई है तब से पुलिस और शराब तस्करों के बीच आँख मिचौली जारी है। इसी क्रम में आज सुबह मोकामा के हाथीदह थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर दो महिला तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शराब तस्कर अब महिलाओं एवं बच्चों के सहारे शराब की तस्करी कराने में लग गए हैं।
हाथीदह थाना अध्यक्ष रवि रंजन सिंह के निर्देश पर गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए प्रमिला देवी पति श्याम सुंदर यादव ग्राम मथुरापुर डोमना टांड़ थाना जसीडीह (झारखंड) एवं 70 वर्षीय सलिया देवी पेसर राजेश्वर तांती ग्राम विशनपुर थाना चंद्रमंडी जिला जमुई निवासी दोनो महिलाओं के पास से 146 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब एवं दो मोबाईल भी जब्त किए हैं, जबकी एक पुरुष घोसवरी थाना निवासी उचित पासवान जिसे उक्त महिलाओं के द्वारा लंबे वक्त से शराब की डिलीवरी दी जा रही थी, भागने में कामयाब रहा। पुलिस टीम में शामिल एसआई विजय शर्मा एवं एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि महिला आरक्षियों की मदद से दोनो को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग ट्रेन से अक्सर शराब की तस्करी कर हाथीदह में उचित पासवान को दिया करती थीं।