
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में दिवंगत समाजवादी नेता दिनेश पाठक के परिजनों से मिलने बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज बखरी प्रखंड के शकरपुरा गांव पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री अशोक चौधरी थे। शकरपुरा गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी ने दिवंगत दिनेश पाठक के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद सीएम नीतीश कुमार दिवंगत दिनेश पाठक के पुत्र रजनीकांत पाठक और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
निर्धारित समय पर सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से शकरपुरा हाईस्कूल मैदान पहुंचे और वहां से रजनीकांत पाठक के घर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। मौके पर मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी डीआईजी विकास वैभव, डीएम राहुल कुमार, एसपी अवकाश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, स्थानीय विधायक समेत कई लोग मौजूद थे। स्वर्गीय दिनेश पाठक समाजवादी आंदोलन के साथ साथ समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार से जुड़े रहे थे। बखरी नगर पंचायत के प्रथम उप मुख्य पार्षद भी रहें थे।