
बिहार ब्रेकिंग

झारखंड के हजारीबाग में अज्ञात लुटेरों ने एक एटीएम से 37 लाख रुपए लूट लिए। अज्ञात लुटेरों ने हजारीबाग के टाटा झरिया इलाके में एनएच के के किनारे एसबीआई के एटीएम से रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरे का पता लगाया जा सके।
पुलिस के अनुसार एटीएम को गैस कटर से काटा गया है। लुटेरों ने एटीएम काटने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी को कपड़े से ढंक दिया था। इस एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. इलाके के पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव ने कहा, ‘अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है. हमने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है