
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अब 5वीं पास भी प्रोफेसर बन सकेंगे। यह खबर हैरान करनेवाली है लेकिन यह हकीकत है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई है, जिसमें 30 सालों तक मिथिला पेंटिंग में अपना योगदान दे चुके कलाकारों को यह मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है कि जल्द ही सरकार फैसले पर मुहर लगाएगी। जिससे बिहार के कलाकारों की किस्मत बदल जाएगी। मिथिला पेंटिंग से जुड़े कलाकारों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार जल्द ही उन्हें प्रोफेसर का दर्जा देने जा रही है। इस फैसले का लाभ वैसे कलाकारों को मिलेगा जिन्होंने मिथिला पेंटिंग्स में अपने तीस सालों या उसके आसपास का योगदान दे दिया हो या मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में कोई राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की हो। मुख्यमंत्री के सलाहकार अजनी कुमार सिंह ने इस बात की घोषणा की है।
दरअसल पटना में शनिवार को हस्तशिल्प के विकास में डिज़ाइन के महत्व विषय पर परिसंवाद सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिनों के परिसंवाद कार्यशाला में स्थानीय लोक कला से जुडे कलाकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने माने डिजायनर और विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।