
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

राज्य सरकार और बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय के लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आ रही है। बीती रात अपराधियों ने घर पर चढ़ कर मां बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। घटना एफसीआई थानाक्षेत्र के बीहट मकसपुर गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अमरजीत कुमार उर्फ बुदन सिंह अपने घर मे सोया हुआ था तभी बाहर गाय खुलने की आवाज हुई और वह निकल कर बाहर आया। उसके बाहर आते ही करीब आधा दर्जन अपराधियों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें उसे बारह गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गोलियों की आवाज सुन मृतक की मां निर्मला देवी भी घर से बाहर निकली, अपराधियों ने उसपर भी गोली चलाई जिसमें दो गोली लगी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुँचाया। स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि कुछ लोग मृतक को शराब के कारोबार में लाना चाहते थे जिससे उसने मना कर दिया। शायद इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले, घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद हुआ है।