
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बाढ़ प्रखंड के एकडंगा पंचायत में वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद सिद्धू ठाकुर और मुखिया के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में सिद्धू ठाकुर जख्मी भी हो गए लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि सिद्धू ठाकुर शुरू से ही मनमानी करते आ रहे हैं। पंचायत मद की विकास राशि कई माह पहले उन्हें मुहैया करा दी गई है लेकिन घटिया विकास किए जाने के बाद वे लगातार पंचायत के जनप्रतिनिधि पर अग्रिम राशि और यथाशीघ्र मुहैया कराने की मांग कर रहे थे जिसका पंचायत के मुखिया और उसके परिजनों के द्वारा विरोध किया जा रहा था, तभी पंचायत कार्यालय पहुंचकर सिद्धू ठाकुर ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला मुखिया के ससुर गनोड़ी पासवान के बीच कहासुनी हो गई और बात भी करते हुए दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं का कहना है कि सिद्धू ठाकुर की ही गलती है और उसके द्वारा हंगामा शुरू हुआ। बाद में केस बनाने के लिए उन्होंने दीवाल में माथा पटकना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और खुद का इलाज जाकर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया। जब इस बाबत मीडिया ने इलाके का जायजा लिया तो पता चला कि वार्ड मेंबर के द्वारा इलाके में घटिया निर्माण का काम किया गया है। जिसका गांव में विरोध हो रहा है हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, वही सिद्धू ठाकुर मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।