
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में गर्मी अपने चरम पर है। तापमान इस कदर बढ़ा हुआ है कि मानो अंगारे शरीर पर ही जला दिए गए हैं। भीषण गर्मी की मार इस कदर बढ़ गई है कि लू के कारण एक ही दिन में करीब तीस लोगों की मौत हो गई। मामला औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों की है जहां लू लगने के कारण करीब तीस लोगों की मौत हो गई।
औरंगाबाद सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लू की वजह से मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोपहर तीन बजे से रात्रि 9 बजे तक छब्बीस लोगों की मौत हो चुकी है, अभी यह आंकड़ा बढ़ सकता है। साथ ही दर्जनों लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाले लोगों को 105 डिग्री बुखार था साथ ही उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत हुई है और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की ओर से जरूरी निर्देश दिए गए हैं।