
बिहार ब्रेकिंग

पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद शहर के सुरक्षा अधिकारियों को होश उड़ गए। रविवार देर रात लैंडलाइन पर फोन कर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी कर दी गई थी। फोन करने वाले ने कहा कि मैं कोलकाता से बोल रहा हूं और पटना एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद सारी उड़ानें रोक दी गई थी। पूरे एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। डॉग और बम स्कवॉयड की टीमों ने तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला।
देर रात पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों की दो घंटे बैठक चली जिसमें एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बात हुई। वहीं, इस मामले पर एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि फोन कहां से आया इसकी जांच हो रही है। सचिवालय थाने में धमकी को दर्ज एफआईआर दर्ज कराया। धमकी देने से पहले टर्मिनल मैनेजर के पास फोन आया था और फोन करनेवाला एयरपोर्ट की जानकारी मांग रहा था। मिली जानकारी के अनुसार फोन करनेवाला अपनी पहचान बार-बार बदल रहा था। वो कभी खुद को सीआईएसएफ हेडक्वॉर्टर से जुड़ा बता रहा था, तो कभी खुद को अध्यक्ष कह रहा था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।