
बिहार ब्रेकिंग

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड को बिहार के बाद अरुणाचल प्रदेश में भी मान्यता दे दिया है। चुनाव आयोग ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे एक पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि जदयू को अरुणाचल प्रदेश राज्य में भी मान्यता दी जा रही है और इसका चुनाव चिह्न ‘तीर’ को रिज़र्व किया जाता है।
चुनाव आयोग के द्वारा जदयू को अरुणाचल प्रदेश में मान्यता दिए जाने बाद जदयू बिहार के साथ साथ अब अरुणाचल प्रदेश की भी क्षेत्रीय पार्टी बन गई है। विदित हो कि अरुणाचल प्रदेश में 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में जदयू भाजपा के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और जदयू मुख्य विपक्षी पार्टी बन सकती थी लेकिन बिना शर्त भाजपा को अपना समर्थन देकर सत्ता में शामिल हो गई।