
बिहार ब्रेकिंग

गिरिडीह नगर थाना इलाके के कुरैशी मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पथराव के बाद धारदार हथियार से किये गये हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। मृतक कुरैशी मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय अब्दुल मजीद कुरैशी है। जबकि मृतक का पुत्र राहुल उर्फ किस्मत अली, जाफर कुरैशी उर्फ बबन व मृतक का भाई मिठू कुरैशी घायल हो गया। वहीं इस मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के फेकू कुरैशी व फेकू का पुत्र जाहिद कुरैशी भी घायल है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर अब्दुल मजीद व फेकू कुरैशी के बीच शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे झगङा शुरू हो गया। पहले पथराव हुआ उसके बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया। घटना के बाद घायल हुए लोगों को लेकर दोनों पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। अब्दुल मजीद कुरैशी को नवजीवन अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। दूसरे पक्ष के फेकू कुरैशी को भी गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। मृतक अब्दुल मजीद कुरैशी के पुत्र बब्बन का कहना था कि उसके द्वारा नगर थाना में एक मुकदमा किया गया था। शुक्रवार को केश के अनुसंधानकर्ता उसके पास पहुंचे और जिनके उपर मुकदमा किया गया था उनका घर दिखाने को कहा। घर देखने के बाद पुलिस पदाधिकारी चले गये। 10 मिनट के बाद गुडडू, सन्नाटा, मुन्ना, फेंकू, शेफी, शाहिद आये और उसके घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान भुजाली से मारकर हमला किया गया जिससे उसके पिता ने दम तोङ दिया।
इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और अस्पताल में दोनों पक्षों से बात की। अस्पताल से ही पुलिस ने मो सलाउद्दीन व मो शाहीद को हिरासत में ले लिया। यहां के बाद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल भी गये। आरोपियों के घर भी पुलिस पदाधिकारी पहुंचे लेकिन वहां कोई भी नहीं मिला। लोगों ने बताया कि घटना के बाद एंबुलेंस पर बैठकर सभी फरार हो गये हैं। जिसके बाद एसडीपीओ ने ताराटांङ पुलिस को धनबाद की ओर जा रही सभी एंबुलेंस की जांच करने का निर्देश दिया। वहीं मृतक के परिजनों से बात की। परिजन काफी गुस्से में नजर आये और इंसाफ की मांग की। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने देखा कि कुरैशी मुहल्ला की गली में ईट व पत्थर फेंका हुआ है। जबकि एक घर के अंदर तोङफोङ की गयी है। सङक व घरों के पास खून का धब्बा भी मिला जिसका सेंपल पुलिस पदाधिकारियों ने लिया।