बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक कोई न कोई विवाद सामने आ ही जाता है और महागठबंधन के नेता अपने ही सहयोगी दल के नेता पर उंगली उठाने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक बार फिर से जब जीतनराम मांझी ने पटना में कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में नेता नहीं चुना गया है। तेजस्वी यादव अभी राजद के नेता हैं, महागठबंधन के नहीं।
उन्होनें पत्रकारों से बात करते हुए साफ साफ कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी नेता या मुख्यमंत्री चेहरा का चुनाव नहीं किया गया है। सभी दलों के नेता मिलकर महागठबंधन के नेता को चुनेंगे। तेजस्वी यादव राजद के नेता हैं, और राजद उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ सकती है लेकिन अभी वे महागठबंधन के नेता नहीं बनाए हैं।


