
बिहार ब्रेकिंग

झारखंड में नक्सलियों ने आईईडी (IED) ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाया, इस हमले में 11 जवानों के घायल होने की खबर है। राज्य के सरायकेला खरसावां में नक्सलियों ने यह हमला सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर किया। इस हमले में घायल जवानों को सदर अस्पताल लाने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रांची भेजा गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी तीन जवानों को गोली मारी थी और किया था आईडी ब्लास्ट बदले की भावना में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर ली जान।