
बिहार ब्रेकिंग

भागलपुर एसिड अटैक पीड़िता जिंदगी की जंग आखिरकार हार गई। एसिड अटैक पीड़िता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गुरुवार की रात जिंदगी की जंग हार गई। एसिड अटैक की घटना के बाद पीड़िता बनारस के एक अस्पताल में भर्ती थी जहां गुरुवार से उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी। गुरुवार को तबियत बिगड़ने पर उसे बनारस के ही दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन हालत और बिगड़ती ही जा रही थी। रविवार को पीड़िता की स्थिति अत्यंत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। ऊसे एयर एम्बुलेंस से बनारस से दिल्ली ले जाया गया जहां रात भर डॉक्टर ने उसे निगरानी में रख सोमवार की सुबह मृत्यु की पुष्टि कर दी।
मृतिका के पिता ने बताया कि रविवार होने की वजह से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था में काफी देर हो गई और एयर एंबुलेंस रविवार देर से बनारस एयरपोर्ट पहुंची। जब हम एयरपोर्ट तभी से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। हालांकि एयर एंबुलेंस वेंटिलेटर युक्त था जिससे उसे हम दिल्ली ले गए लेकिन उसकी मौत दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हो गई थी। फिर भी सफदरजंग अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे रात भर निगरानी में रखा और सुबह मृत घोषित कर दिया।
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने एसिड अटैक पीड़िता की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था जहां छात्रा की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी छात्रा की बॉडी को अस्पताल ने रिलीज नहीं किया है। सफदरगंज अस्पताल में ही पोस्टमार्टम कराए जाने की बात चल रही है। मालूम हो कि 19 अप्रैल की शाम पीड़िता को घर में तेजाब डाल दिया गया था। घटना के बाद से पीडिता का बनारस के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। पीड़ित छात्रा 50 प्रतिशत झुलस गई थी।