
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना में सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद जहां अपराधी आराम से निकल लिए वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के पॉश इलाकों में से एक किदवईपूरी मोहल्ले में पार्क के समीप मंदिरी निवासी रवि राय टहल रहे थे तभी अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग गोलियां बरसाईं। गोली सीने और सिर में लगी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है।