
बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। परिजनों ने खैरा- सोनो मुख्य मार्ग को किया जाम कर उचित मुआवजे की मांग
खैरा-सोनो मुख्यमार्ग बोधीठीका के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में खडाईच पंचायत के सिमरा टोला निवासी बेनी यादव 55 वर्षीय एक इंडिगो कार ने ठोकर मार दिया था जिसमें बेनी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल को एक निजी क्लीनिक जमुई में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसे आक्रोशित परिजनों ने खैरा- सोनो मुख्य मार्ग बोधि ठीका के समीप सड़क जाम कर उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम के दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अबतुल्य आर्य एवं खैरा थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणो को सड़क जाम हटाने को लेकर समझा बुझाया लेकिन स्थानीय ग्रामीण अपनी मांग अडे रहे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतक के पत्नी कुसुम देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 का चेक एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत ₹3000दिया गया एवं सरकारी लाभ देने का आश्वासन देने पर सड़क जाम हटाया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है