
बेगूसराय: छेड़खानी के लिए पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिससे नाराज ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में जहां एक बदमाश की मौत हो गई वहीं एक बदमाश गंभीर रूप से घायल है । दरअसल मुफस्सिल थाना के भर्रा गांव में गुरुवार की रात पन्हास गांव निवासी बदमाश अमन कुमार और गोलू कुमार गांव पहुंचा और वहां एक घर में घुसकर छेड़खानी का प्रयास किया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में अमन कुमार की मौत हो गई जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। नाराज लोगों ने बदमाशों के बाइक में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर मुफसिल थाना पुलिस डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घायल को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में घायल गोलू कुमार के बयान पर राम उदय पासवान, ललन पासवान समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है ।फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना से गांव में तनाव की स्थिति है ।ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों बदमाश कई दिनों से भर्रा गांव में छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा था 2 दिन पूर्व भी हवाई फायरिंग की गई थी। इसी से नाराज लोगों ने मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है।मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी के दौरान भीड़ के द्वारा बदमाशों के साथ पिटाई की गई है इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है और हत्या में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
