
पटना: 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट में छात्राएं आगे रही हैं। वहीं, 12वीं में साइंस के विद्यार्थियों को आर्ट्स और कॉमर्स वालों ने पछाड़ दिया है। आईएससी में सेंट जोसफ कान्वेंट पटना की अनुष्का दासगुप्ता स्टेट टॉपर बनी हैं। आर्ट्स संकाय की छात्रा अनुष्का को 99 फीसदी अंक आए हैं। इसी तरह आईसीएसई में संयुक्त रूप से स्टेट टॉप करने वाले तीन में दो छात्राएं हैं। तीनों को 495 यानी 99 फीसदी अंक आए हैं। इनमें सेंट जोसफ कान्वेंट हाईस्कूल, पटना की वारुणी वत्स, डॉन बास्को एकेडमी, पटना की शांभवी सिंह और सेंट जोसफ स्कूल, बांका का हर्षित राज शामिल है। आईसीएसई में राज्य में दूसरे स्थान पर सेंट जोसफ स्कूल है। बांका की छात्रा ईशा रानी को 494 यानी 98.80 फीसदी अंक आए हैं। तीसरे स्थान पर प्रदेश के दो छात्र शामिल हैं। दोनों ही सेंट जोसफ स्कूल, भागलपुर के छात्र हैं। इस स्कूल की साक्षी डोकानिया और शांभवी शंकर को 493 यानी 98.60 फीसदी अंक आए हैं।

12वीं में पटना के सेंट जोसफ कान्वेंट और भागलपुर के एसिस स्कूल के विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। सेट जोसफ कान्वेंट, पटना की कला संकाय की छात्रा अनुष्का दासगुप्ता को 99 फीसदी अंक आया है। वहीं दूसरे स्थान पर राज्य के दो छात्र हैं। इनमें सेंट जोसफ कान्वेंट, पटना की श्रेया अग्रवाल 98.75 फीसदी और माउंस एसिस स्कूल, भागलपुर के तिलक भारद्वाज को 98.50 फीसदी अंक आया है। श्रेया कॉमर्स की छात्रा है जबकि तिलक आर्ट्स का छात्र है। साइंस संकाय से कोई भी विद्यार्थी स्टेट मेरिट में स्थान नहीं बना पाया है।
98 फीसदी से ज्यादा हुए सफल
10वीं में 98.54 फीसदी और 12वीं में 98.30 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में आईसीएसई से 4804 और आईएससी से 1056 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें आईसीएसई में 4634 और आईएससी में 938 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। 12वीं में 0.72 फीसदी छात्राएं और 10वीं में 0.12 फीसदी छात्राएं आगे रहीं।
बिहार का रिजल्ट
आईसीएसई (10वीं)
कुल परीक्षार्थी- 4804
सफल परीक्षार्थी- 4634 (98.54 फीसदी)
आईएससी (12वीं)
कुल परीक्षार्थी- 1056
सफल परीक्षार्थी- 938 (98.30 फीसदी)