
शिवहर: सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को चिरैया में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार रमा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने देश में विकास का काम किया है, जिससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। केंद्र की सरकार ने कई योजनाओं की शुरूआत की। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। मोदी सरकार ने देश के विकास के साथ बिहार के विकास में भी योगदान दिया है। इसके अलावा बिहार के विकास के लिए हमलोगों ने भी काम किया है।

शाम होने के बाद निकलते नहीं थे लोग
सीएम ने कहा जब एक परिवार का राज था तब क्या स्थिति थी बिहार में, लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। हमलोगों ने कानून का राज कायम किया। न्याय के साथ विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। कुछ लोगों को काम से मतलब नहीं मेवा से मतलब है। हम तो काम करते हैं। हमने किसी की उपेक्षा नहीं की चाहे वो हिन्दु, मुस्लिम, दलित, आदिवासी, स्त्री, पुरूष जो भी हो सब के लिए काम किया है और जो किनारे पर थे उनको मुख्य धारा में हमने लाया।