
सीतामढ़ी: लाशे बहादूर नही, बल्कि गिद्ध गिना करते है, उक्त बातें भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के शिवहर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही। दूसरी दफा शिवहर पहुँचे राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जब भारतीय सेना ने अंदर घुस कर दुश्मनों को बड़े तादाद में नेस्तानाबूत करने का काम किया तो विपक्षी संख्या पूछते है। उन्होंने हाथ फैलाते हुए कहा कि अरे एक दो मारे होते तो बताते, यहाँ तो बड़ी संख्या में हमने दुश्मनों का नरसंहार किया। वही सेना के करवाई पर मोदी की प्रसंसा पर उन्होंने कहा कि जब 1971 में पाकिस्तान के विभाजन पर भारत की काँग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री (आयरन लेडी) इंद्रा गांधी की प्रसंसा हो सकती है, तो पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने पर मोदी की क्यों नही। उन्होंने कहाँ की वे किसी पर टिप्पणी नही करते है लेकिन कांग्रेस जैसी देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष द्वारा देश के प्रधानमंत्री को चोर कहा जाता है, जो पूरी तरह अमर्यादित और अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि ये किसी को शोभा नही देता की वे देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को चोर कह कर संबोधित करे।
