
दरभंगाः चुनावी सभा में सीता मैया पर आपत्तिजनक बयान देना रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को महंगा पड़ा। कुशवाहा के खिलाफ एक शख्स ने बुधवार को दरभंगा के सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया हैं। आरोप लगया है कि कुशवाहा वोट के लिए एक धर्म के लोगों को अपने बयानों से ठेस पहुंचाया हैं।

भाजपा पर निशाना साधने के दौरान दिया था ये बयान
कुछ दिन पहले ही दरभंगा के मनीगाछी के हाटगाढ़ी में सभा में कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एक कलाकार जब सीता माता बनकर मंच पर आती है तो दर्शक उसे सीता मैया समझ नमन करते हैं। लेकिन वही सीता माता जब मंच के पीछे पहुचंती हैं तो सिगरेट पीते नज़र आती हैं ऐसा ही चेहरा बीजेपी का है। इस बयान के बाद काफी हो हल्ला भी मचा था। जिसके बाद दरभंगा के एपीएन थाना क्षेत्र बसहा मिर्जापुर में रहने वाले गणेश चौधरी ने कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया हैं।