
बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई

थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध बालू का कारोबार चरम पर पहुंच गया है। अवैध बालू की ढुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है। बालू माफिया शाम ढलते ही अवैध बालू का खनन ट्रैक्टरों एवं टाटा टिपर छोटी गाड़ी से शुरू कर देते हैं। प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने पर बालू माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। देखा जाए तो यहां माफियाओं को बालू लूट की खुली छूट दे दी गई है। ग्रामीण बताते हैं कि रात भर अवैध बालू की ढुलाई के लिए गाड़ियों के परिचालन से ग्रामीणों की नींद हराम हो रही है। बालू माफियाओं का खौफ इस कदर है कि उसके खिलाफ कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लोग दबी जुबान में बालू माफियाओं का विरोध करते हैं।
माफिया को प्रशासन का संरक्षण मिलने से आम लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बालू खनन के कारण आसपास के इलाकों का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है। ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं बताते चलें कि बालू का अवैध उत्खनन के मामले में बालू माफिया के साथ घाट को लेकर खैरा थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष के पी सिंह श्रीकांत पर भागलपुर आईजी के द्वारा कार्यवाही करते हुए तबादला किया गया था लेकिन फिर वही सिलसिला खैरा में बालू उत्खनन जारी है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है।