
बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई

खैरा- प्रखंड के दर्जनों गांव में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है इस गांव में भीषण गर्मी में भूत जल का स्तर काफी नीचे चले जाने से लोगों के सामने पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं संबंधित विभाग के पदाधिकारी पानी की समस्या दूर करने के प्रति सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में आने वाला दिन मुश्किलों भरा होगा प्रखंड के हरनी, रजला, बर्दवान, बडीबाग फतेहपुर, दरिमा, बजराही, नीम नवादा, भागरार, चन्द्शैली आदि गांव के हर घरों के चापा कलों में पानी लेयर नीम स्तर पर चला गया है जबकि सभी सरकारी चापाकल बेकार पड़े हुए हैं.
वहीं इससे इतर पीएचडी विभाग कान में तेल डाल कर सोए हुए हैं सरकार जहां एक और हर घर मैं नल का जल पहुंचाने की घोषणा कर रखी है वही खैरा प्रखंड के किसी भी गांव में ढंग से नल का जल नहीं पहुंच पाया है. यहां तक कि खैरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी पानी की घोर किल्लत है. इसके बावजूद संबंधित विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए इन गांवों में पेयजल के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.