
मतदान करने के लिए व्हीलचेयर पर आये राममूर्ति राय
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान लोगों का उत्साह हर अवरोध पर भारी पड़ा. प्रायः मतदान केन्द्रों पर देखा गया कि अगर मतदान का हौसला तो उसे कोई भी मजबूरी रोक नहीं सकती है. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानी-3 पंचायत स्थित उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर जहां रानी गांव निवासी राममूर्ति राय व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे. राममूर्ति राय को उनके भाई बीएसएफ के जवान अंगद राय ने व्हीलचेयर पर बैठा कर मतदान केंद्र तक लाया और मतदान करवाया.

अंगद राय ने बताया कि एक दुर्घटना के बाद से राममूर्ति राय व्हीलचेयर पर आ गये लेकिन मतदान करने का उत्साह देख उन्हें कोई मना नहीं कर सका और हमने बस उनका थोडा सा मदद किया और वे लोकतंत्र के महापर्व में अपना फर्ज निभाए. वहीँ दुसरी तरफ रानी-एक पंचायत के अयोध्याटोल में एक नविवाहिता ने भी लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान किया. अयोध्याटोल निवासी नीतीश कुमार राय ने बताया कि उनकी बहन भारती राय जिसकी शादी अभी 26 अप्रैल को हुई थी, उसने भी लोकतंत्र के महापर्व में अपना फर्ज निभाया और मतदान केंद्र पर जा कर मतदान की.