
भाजपा प्रत्याशी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया तूफानी दौरा। एक बार फिर मोदी सरकार के लिए मांगा जनता जनार्दन से समर्थन
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह भाजपा उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को अपने चुनावी अभियान के तहत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गावती प्रखंड के गांव सरैया, सखेलीपुर, धड़हर, बरूड़ी, छावो, धनेछा, भेरिया, रूइया, खामिंदोरा, सारियाव, मरहिया मोड़, मचखिया, अवहिया, डीडीखिली, कर्णपुरा, कस्थरी , मंसूरपुर आदि दर्जनों गांवों में तूफानी दौरे करके जनता को संबोधित किया। लोगों से समर्थन मांगा। केंद्र में फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील जनता से की।
नमो एवं नीतीश कुमार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए
केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि नमो-नीतीश कुमार की सरकार ने देश व प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोकप्रिय विधायक अशोक सिंह के सतत प्रयास केंद्र और प्रदेश की सरकार के सहयोग से विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य रामगढ़ विधानसभा में किए गए। जिससे किसान, युवा, महिलाओं, बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। बीजेपी एनडीए की सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति को चरितार्थ करने वाली पार्टी है। बक्सर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद और प्रदेश सरकार के सहयोग से कई ऐसे प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। जिससे बक्सर संसदीय क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। सभी मिल जुलकर बक्सर संसदीय क्षेत्र को ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि विकास के क्रम को आगे जारी रखना की जरूरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को वोट के माध्यम से मजबूत करने की जरूरत है।
फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान देगा रामगढ़ विधानसभा
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक सिंह ने कहा कि फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास करने का काम किया है। सडक़ें, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के मामले में भी इस क्षेत्र में काफी कार्य किया गया है। महागठबंधन को विकास व राष्ट्रसुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। अपने-अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए किया गया गठबंधन है। जनता इनको जानती और समझती है। एनडीए के पक्ष में जनता का आशीर्वाद मिलेगा। यहां से बहुमत से एनडीए के प्रत्याशी केंद्र में स्वास्थ्य परिवार राज्यमंत्री चौबे जीतेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे। गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे और विधायक अशोक का जोरदार स्वागत किया गया।