
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में हत्याओं के सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। हत्या का ताजा मामला है वैशाली जिले का, जहां शुक्रवार की देर शाम एक उपमुखिया को खुलेआम पीट पीट कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के चेहराकलां प्रखंड के मथना मिलिक पंचायत के उपमुखिया जाकिर हुसैन उर्फ बादल अंसारी की हत्या उसके पड़ोसी ने ही आपसी रंजिश में कर दी। हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी मो सुलेमान और उसके साथियों पर लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक एक क्लीनिक में काम लर रहे थे तभी आरोपियों ने उन्हें क्लीनिक से खींच कर पीटना शुरू कर दिया। जब तक आसपास के लोग बचाने पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थीं और हत्यारोपी वहां से भाग निकले थे। घटना की सूचना पर कटहरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।