
बिहार ब्रेकिंग

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के चकैया-मकैया गांव में रविवार को लायंस क्लब पाटलिपुत्र के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर डॉ राणा एसपी सिंह के नेतृत्व में अझत सेवा सदन की मेडिकल टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं वितरित की। स्वास्थ्य जांच शिविर में काफी संख्या में लोगों ने शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डी, चर्मरोग समेत अन्य रोग का जांच करवाया और उचित सलाह लिया।
इस अवसर पर डॉ राणा एसपी सिंह ने कहा कि अधिक वजन और मोटापा डायबिटीज का सबसे बड़ा कारण है, बढ़ते वजन को सबसे पहले नियंत्रित करें। रोजाना सुबह आधे घण्टे टहलना, साइकिल चलाना, सीढियां चढ़ना, योग और एरोबिक्स आदि डाइबिटीज को नियंत्रित करने में सहायक होता है।