
बिहार ब्रेकिंग

बोरिंग रोड के एसके पूरी पार्क में रिबेल स्पोकन इंग्लिश के डायरेक्टर कुमार कन्हैया ने आउटडोर क्लास नियमित रूप से लेना शुरू कर दिया। सप्ताह में दो दिन आउटडोर क्लास का आयोजन किया जाता है। एक दिन गुरुवार सुबह सात बजे से गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास और दूसरा हर शनिवार शाम में चार बजे से। इस क्लास का मकसद न केवल युवाओं को आत्मविश्वासी बनाना है बल्कि बिहारीयों के प्रति जो पूरे देश में लोगो की मानसिकता है वो बदली जाए।
ये क्लास में सारे बच्चे एक दूसरे से सवाल जवाब करते और अपने स्किल को बढ़ाते हैं। सैकड़ों बच्चो के होने से क्लास का माहौल काफी आकर्षक होता है साथ ही एक सुखद अनुभव का एहसास कराता है की सार्वजनिक जगह सिर्फ घूमने-मस्ती करने के लिए नही बल्कि यहां अनुशासन में भी की जा सकती है।