
सेंट्रल डेस्कः बीजू जनता दल के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजू जनता दल के साथ हमारा गठबंधन नहीं है। बीजद ने भले ही राज्यसभा में इस सप्ताह की शुरूआत में उप सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया हो लेकिन उनके और इस क्षेत्रीय पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं है। जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ’बीजद और कई अन्य पार्टियों ने राज्य सभा में उप सभापति के लिए हुए चुनाव में भाजपा का समर्थन किया लेकिन उनके साथ कोई गठबंधन नहीं था और वह राजग का हिस्सा नहीं हैं।’
