
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज से उत्तरप्रदेश में चुनावी रैली करेंगी। कांग्रेस ने इस रैली को न्याय यात्रा का नाम दिया है। न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश महासचिव-प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षी ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) के वादे को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से आज से राज्य में ‘न्याय यात्रा’ निकालेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ‘न्याय यात्रा’ का यह कार्यक्रम कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की योजना का हिस्सा है. यह यात्रा राज्य के उन सभी संसदीय क्षेत्रों में निकाली जाएगी जहां अगले छह चरणों मे चुनाव हो रहे हैं।