
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में रविवार को बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने बछवाड़ा विधानसभा के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान मेयर और जदयू जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर जा कर उनसे एनडीए के समर्थन में वोट मांग रहे थे। वहीँ जनसंपर्क के दौरान जगह जगह सभा का भी आयोजन किया गया था। जनसभाओं में एनडीए के नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी बताईं। एनडीए के नेताओं ने रानी से जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए दियारे के पांच पंचायतों में जनसंपर्क और जनसभाएं की।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि एनडीए की जीत पक्की है, बीएस इसे ऐतिहासिक बनाने की जरूरत है। ये लड़ाई सच्चाई और अच्छाई की है और एनडीए गठबंधन ने सच्चाई स्थापित किया है। वहीं कन्हैया को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने आजतक भीमराव आंबेडकर का इज्जत नहीं किया उस पार्टी का प्रत्याशी आज भीम भीम का नारा लगाते हुए वोट मांग रहा है। जनता सब जानती है और इन्हें सबक सिखाएगी। वहीं बेगूसराय मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हम एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को जीत दिलवाने के उद्देश्य से आपके बीच आया हूँ। एनडीए का मतलब ही विकास है, एनडीए का मतलब ही सत्य है।
मोदीजी के द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं आज धरातल पर हैं। आज जिला में विकास का माहौल है और ये माहौल पुनः स्थापित करने के लिए गिरिराज सिंह को अपना वोट दें। उन्होंने भी कन्हैया पर बरसते हुए कहा कि ये वही कन्हैया है जो अफजल गुरु के बरसी में गया था, पूरा देश जानता है कि अफजल गुरु कौन था। अफजल गुरु के समर्थन में उतरने वाले लोग भी अफजल ही हैं। जनता देश के खिलाफ के नारा लगाने वालों का साथ कभी नहीं देगी। टुकड़े टुकड़े की राजनिति करने वाले खुद इस बार टुकड़े टुकड़े हो जाएँगे। जनसंपर्क के दौरान प्रभाकर राय, सुधीर कुमार मुन्ना, विजय दास, नितीश कुमार, राजू कुमार, रमेश कुमार, सुमन कुमार चौधरी, प्रिंस कुमार, राजू कुमार राजा, कैलाश राय, शत्रुघ्न पासवान, लक्ष्मण पासवान, चन्दन कुमार, चुन्नू कुमार, बच्चा राय आदि लोग मौजूद थे।