
बिहार ब्रेकिंग

बॉलीवुड के शॉटगन और भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा को छोड़ कांग्रेस के टिकट से पटना साहिब लोकसभा सीट से मैदान में हैं। शत्रु भाजपा में रहते हुए भी मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते रहे थे और अब भाजपा छोड़ने के बाद तो प्रहार और भी कड़ा करना शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने पटना साहिब सीट भाजपा के लिए मजबूत गढ़ रहने की बात को काटते हुए कहा कि इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने में और भी अधिक खुशी मिलती।
सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को “मुगालते में रहने दो। पटना साहिब के मतदाता उन्हें सबक सिखा देंगे।” उन्होंने इस प्रतिष्ठित सीट पर अतीत में कांग्रेस और आरजेडी की जीत का हवाला दिया। वह यहां से तीसरी बार जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं।