
जमुई में चल रहा मतदान
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के चार सीट नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद में आज मतदान किया जा रहा है. चारों सीट पर दोपहर दो बजे तक 36.25 % मतदान किया गया. जिसमें औरंगाबाद में 36 % मतदान, गया में 38 % मतदान, नवादा में 39 % मतदान, जमुई में 32 % मतदान किया गया. शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार सुस्त थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन खुला लोग बाहर निकलने लगे और मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 11 बजे तक की बात करें तो कुल 20.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. जमुई में 21, गया में भी 21, नवादा में 22 और औरंगबाद में 17.1 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
वहीँ नवादा लोकसभा क्षेत्र के बैरिया बीघा बूथ संख्या 220 को बदल कर दूसरे जगह ले जाने पर मतदाताओं ने विरोध किया है. दूर होने के कारण मतदान नहीं करने की बात कह रहे हैं. ग्रामीण बैरियाबीघा मध्य विद्यालय में पुनः बूथ लाने की मांग कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि जब तक मतदान केंद्र नहीं बदला जाएगा, तब तक वोट नहीं डालेंगे. पहले चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है.