
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने पहसारा, वृन्दाबन, छतौना, नावकोठी, हसनपुर, बागर, सिसौनी, राजकपुर, चक्का, पिरनागर सहित बखरी विधानसभा कई गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपने समर्थन में व मजबूत सरकार के निर्माण में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया है वह निश्चित रूप से राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेगा। पूर्व के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र में किए गए वादों को काफी हद तक हमारी सरकार ने पूरा किया है एवं बचे कुछ एक वादों को भी पूरी करने में लगे हुए हैं। हर्ष गार्डन, सिंघोल मे आज प्रेस वार्ता कर राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रदेश प्रभारी भपेंद्र यादव ने लोकसभा की 40 सीट बिहार मे जितने का दावा किया और कहा की बिहार की जनता केंद्र और राज्य सरकार की कामों पे भरोषा कर वोट देगी। उन्होंने कहा की राजग उम्मीदवार गिरिराज सिंह जी भाजपा बिहार के वरिष्ठ नेता है और वो बिहार मे सबसे ज्यादा मतों से विजय होंगें। हर्ष गार्डन के सभागार मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की चुनाव समीक्षा बैठक भी की गई जिसमे लोकसभा क्षेत्र के एनडीए से जुड़े मंडल/प्रखंड अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा/प्रकोष्ठ अध्यक्ष/संयोजक, विधानसभा प्रभारी /सह प्रभारी, मंडल प्रभारी/ सह प्रभारियों की बैठक की गई। राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा की हम बेगूसराय से राजग उम्मीदवार को सबसे अधिक वोटों से जीता कर सांसद भेजेंगे। जिला अध्यक्ष संजय सिंह नेकहा कि हमारा हर एक कार्यकर्ता जी जान से एनडीए उम्मीदवार को जिताने मे लगे हुए हैं।इस मौके पर बिहार संगठन मंत्री मा.नागेंद्र जी, राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, जितेंद्र कुमार जीबो, सुरेंद्र मेहता, श्री कृष्ण सिंह, ललन कुँवर, अमर कुमार, अशोक महतो, सर्वेश कुमार, सुरेश राय, कृष्ण मोहन पप्पू, राजेश अम्बष्ट, कुंदन भारती समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।