
बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई

सीआरपीएफ 215 बटालियन ने बुधवार को गरही कैंप में शौर्य दिवस समारोह आयोजित किया। इस मौके पर शहीदों को नमन किया गया। वहीं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। मौके पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ का शौर्य दिवस एक वीरगाथा से जुड़ा हुआ आयोजन है।
इसी दिन सन 1965 में सीआरपीएफ की द्वितीय बटालियन की चार कंपनियों ने गुजरात के एन ऑफ कच्छ में सरदार एवं टोक पोस्ट पर तैनात थी। 8 एवं 9 अप्रैल की मध्यरात्रि पाकिस्तानी फोर्स ने हमला कर दिया था। जिसमें पाकिस्तान के 34 फौजी मारे गए थे जबकि चार फौजी जीवित पकड़े गए थे। इसी हमले में सीआरपीएफ के 8 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। तब से सीआरपीएफ शौर्य दिवस मना रही है। मौके पर कंपनी कमांडर मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई दर्जनों लोग एवं जवान मौजूद थे।